कहा सीएमओ मैडम को इतना बड़ा अवैध निर्माण नहीं दिखा, ढूंढने से ना मिले ऐसा कुआं आया नजर, जबरन धमकाया !!
पेटलावद – निलेश सोनी…!
पेटलावद – किसान कैलाश पिता वरदाजी काग निवासी पेटलावद ने नगर परिषद सीएमओ आशा भण्डारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। किसान ने सीएमओ पर दोगली करवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पेटलावद नगर परिषद सीएमओ आशा भंडारी को थांदला रोड पर बन रहा इतना बड़ा अवैध सिनेमा घर का निर्माण नहीं दिखा और उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सीएमओ द्वारा दोगली कार्यवाई की जाती है, सीएमओ गरीब लोगों को परेशान करती है और बड़े लोगों पर मेहरबानी की जाती है। मेरे द्वारा अपने निजी खेत पर तार फेंसिंग के अंदर कुएं का निर्माण करवाया गया कुआं ऐसे स्थान पर है। जंहा कोई आता जाता नहीं है, सिर्फ खेत पर आने वाले लोग ही आते है। ना ही कुँए का स्थान दुर्घटना जैसा क्षेत्र है। बावजूद उसके मुझे नोटिस दिए गए और जब मैं जवाब लेकर नगर परिषद पहुंचा तो मेरे कागज फेंक दिए गए और मुझे अपमानित भी किया गया था। विभाग के ही कर्मचारियों ने मुझे ₹15000 की रिश्वत भी मांगी थी। मेरा सवाल यही है कि मेरा कुआं तो ऐसे स्थान पर है जो ढूंढने से भी ना मिले ऐसे स्थान पर सीएमओ मैडम खुद आकर करवाई की धमकी दे सकती है तो फिर शहर में हो रहे इतने बड़े अवैध निर्माण पर उनकी नजर क्यो नहीं गई। सीएमओ की लापरवाही से आज दो लोगों की जान चली गई है….!