पेटलावद – निलेश सोनी
निष्क्रिय नगर परिषद की बड़ी लापरवाही के चलते हुआ हादसा, कठोर कार्यवाही की उठ रही मांग…!
हादसे के 3 घंटे बाद घटनास्थल पहुँची एसडीएम तनुश्री मीना – लापरवाह अधिकारी से परेशान पेटलावद वासी…!
झाबुआ – जिले के पेटलावद में रविवार को निर्माणाधीन सिनेमा घर की छत गिरने से एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है तो वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। हादसा रविवार दोपहर करीब 1:00 बजे हुआ है, जब पेटलावद में थांदला रोड पर पेट्रोल पंप के पीछे अवैध सिनेमा घर का निर्माण चल रहा था, इस दौरान अचानक पहली मंजिल की छत गिर गई। जंहा नीचे की ओर कार्य कर रहे मजदूर छत के मलबे में दब गए। हादसे में तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं तो वहीं दो लोगों की यहां दर्दनाक मौत हो गई है। रात्रि तक लगातार थाना प्रभारी दिनेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिसकर्मी यहां रेस्क्यू कर रहे थे, मलबे के नीचे और भी मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर दो एंबुलेंस, एक फायर ब्रिगेड, दो जेसीबी मशीन, क्रेन मशीन सहित होमगार्ड की टीम मौजूद है एवं रेस्क्यू जारी है…!
हादसे में यह हुए शिकार…!
हादसे में लाला सोमला उम्र 35 निवासी झावलिया व प्रकाश रामलाल प्रजापत उम्र 42 वर्ष निवासी पेटलावद की मौत हो गई है। वही मांगीलाल अमरसिंह मुणिया उम्र 18 वर्ष निवासी मालपाड़ा, गुड्डा लालू परमार उम्र 27 वर्ष निवासी झावलिया व चिंटू अमरसिंह 16 वर्ष निवासी मालपाड़ा गंभीर घायल है। जिनका उपचार पेटलावद सिविल अस्पताल में जारी है…!
चल रहा था अवैध निर्माण, करेगे कार्यवाही —
पेटलावद तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल ने कहा कि सिनेमा घर का निर्माण अवैध रूप से चल रहा था। जिसको लेकर कोई अनुमति नहीं दी गई थी, नगर परिषद से भी कोई परमिशन जारी नहीं की गई है। यहां नरसिंहदास बैरागी द्वारा अवैध रूप से निर्माण करवाया जा रहा था। अवैध और गुणवत्ताहीन निर्माण के चलते यहां एक बड़ा हादसा हुआ है। वही बिल्डिंग के पीछे की ओर ब्लास्टिंग करना भी प्रतीत हो रहा है। मामले में तहसीलदार ने कहा कि जांच कर संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी…!
निष्क्रिय नगर परिषद की बड़ी लापरवाही आई सामने – जिम्मेदार मौन…?
इस बड़े हादसे में देखा जाए तो नगर परिषद की यहां बड़ी लापरवाही सामने आई है। क्योंकि लंबे समय से यहां अवैध निर्माण कार्य चल रहा था। इसके बावजूद नगर परिषद की ओर से कोई माधवानी नहीं की गई। जिसके परिणाम स्वरूप आज पेटलावद में एक बड़ा हादसा हुआ है। अब देखना होगा कि क्या मामले में वाकई उच्च स्तरीय जांच होकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी या फिर मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा…!
हादसे के 3 घंटे बाद घटनास्थल पहुँची एसडीएम तनुश्री मीना – लापरवाह अधिकारी से परेशान पेटलावद वासी…!
पेटलावद में इतना बड़ा हादसा होने के बाद मौके पर करीब 3 घंटे की देरी से घटनास्थल पर पेटलावद एसडीएम तनुश्री मीना पहुंची , जबकि करीब 1:00 बजे से हादसे के बाद पूरे पेटलावद में अफरा-तफरी का माहौल था। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी का इतने घंटे के बाद मौके पर पहुंचना कहीं ना कहीं चर्चा का विषय बना, बता दे की एसडीएम तनुश्री मीना की कार्यशैली और आम जनता के प्रति रूखे रवैये से पूरे पेटलावद वासी परेशान है, सहजता से उपलब्ध ना होना , लगातार विवादास्पद तरीके से पेश आना चाहे वो आम जनता हो या शासकीय कर्मचारी- एसडीएम मीणा से सभी परेशान है, हमारे सूत्रो के अनुसार अब से कुछ दिन पहले क्षेत्रीय विधायक और मौजूदा सरकार में मंत्री की बातो को भी दरकिनार किए जाने से मंत्री मेडम ने अपनी नाराजगी जिलाधीश झाबुआ के सामने व्यक्त की थी , अब देखना है कि आने वाली 27 को ये विषय माननीय सरकार तक जाएगा या मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा…!