मध्य मध्य बजट भाषण को झूठ का पुलिंदा बताकर कांग्रेस विधायकों ने सदन से किया वॉकआउट…

मध्य प्रदेश – सरकार के पास कोई विजन नहीं है विभागों और नई योजनाओं में सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है, यह बजट सिर्फ और सिर्फ झूठे वादों का बजट है – उमंग सिंघार…! 

भोपाल – मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन कांग्रेस बेहद आक्रामक नजर आ रही है। बजट भाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायकों ने बजट को झूठ का पुलिंदा बताते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। सदन के बाहर नारेबाजी करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि नई योजनाओं में भ्रष्टाचार हो रहा है, सरकार उसपर कोई स्पष्ट रूख नहीं रख रही है। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के लिए बजट में कुछ नहीं है। एससी-एसटी छात्रों को छात्रवृत्ति भी नहीं मिल रही है। उन्होंने ये भी कहा कि ये सिर्फ झूठे वादों का बजट है और कांग्रेस विधायकदल इसका विरोध करती है…!

Next Post

कथित स्वच्छता की दौड़ में माँ अहिल्या का सम्मान भूली नगर परिषद....!

Fri Mar 14 , 2025
डिवाइडर पर बनी तस्वीरें दर्शा रही नगर परिषद की मानसिकता, सोशल मीडिया पर उठे विरोध के स्वर…! पेटलावद…. निलेश सोनी…! पेटलावद – स्वच्छता सर्वेक्षण की होड़ में पेटलावद नगर परिषद भगवान नंदी और माँ अहिल्या का सम्मान भी भूल चुकी है। नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी जिनके निर्देशानुसार नगर में […]

You May Like