केसली – देवरी ( सागर )…!
बीजेपी के देवरी विधानसभा के विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने एक ऐतिहासिक पहल शुरू की है। उन्होंने विधायक स्वेच्छा अनुदान की राशि मेधावी विद्यार्थियों पर सम्मान के रूप खर्चा की, MP में पहली बार ऐसा हुआ है…!
मध्यप्रदेश के सागर जिले की देवरी विधानसभा के बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया कुछ न कुछ ऐसा करते रहते है, जिससे वो अपने काम को लेकर सोशल मीडिया के सुर्खियों में बने रहते है…!
कार्यकर्ता सम्मान के रूप में मनाया अपना जन्मदिन…!
आपको बता दे की, कुछ महीने पहले विधायक का जन्मदिन था जिसको विधायक ने कार्यकर्ता सम्मान के रूप में मनाया…!
मेधावी विद्यार्थियों को मिली स्कूटी…!
बता दे 10th के मेधावी विद्यार्थियों को 2100 सौ रुपए और स्कूटी और 12th के मेधावी विद्यार्थियों को 3100 सौ रुपए और स्कूटी देकर BJP विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने सम्मान किया। इस दौरान बीजेपी विधायक ने कहा कि बच्चों को सम्मान नहीं मिल पाता है इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया…!
बतादें की यह कार्यक्रम सागर जिले के केसली तहसील में रखा गया। जिसमें जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ठाकुर,बीजेपी जिला उपाध्यक्ष अनिल डिमोले,केसली SDM, बिसेन और तहसीलदार,BRC विभाग कई अधिकारी समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे..!
@सरकार की योजना के तहत दी स्कूटी…!
बतादे की बीजेपी विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने सीएम डॉक्टर मोहन यादव की राह पर चलते हुए मेधावी विद्यार्थियों पर पुष्पवर्षा कर विद्यार्थियों का सम्मान किया…!
@आगे बीजेपी विधायक ने कहा कि…!
“ये जो स्कूटी दे रहे है ये सरकार की योजना है लेकिन जो हमने विद्यार्थियों का सम्मान किया है उसका कारण ये है कि मेधावी छात्रों को राशि तो मिलती है लेकिन सम्मान नहीं मिलता है और इसी कारण ये सम्मान किया गया ताकि बच्चों का मनोबल और मजबूत हो”और उनके उज्जल भविष्य की कामना करता हूं।”
कार्यक्रम में बीजेपी विधायक का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा देकर विधायक का सम्मान किया गया…!