किसान कांग्रेस द्वारा किसानों की समस्याओं को लेकर विधानसभा घेराव – विरोध प्रदर्शन…!

भोपाल – फिर दिखी भाजपा सरकार की तानाशाही, किसानों की मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ की गई धक्कामुक्की और पानी की बौछार छोड़ी गई…! 

 

वाटर केनन और लाठियों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, कांग्रेस पार्टी और उसके तमाम विधायक सदन से लेकर सड़क तक किसानों की आवाज उठाते रहेंगे : उमंग सिंघार…! 

भोपाल – मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज दिनांक 10 मार्च को किसान कांग्रेस द्वारा किसानों की समस्याओं और विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा घेराव के रूप में प्रदर्शन किया गया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में जैसे ही कांग्रेस कार्यकर्ता रंगमहल चौराहे से आगे बढ़े मुख्यमंत्री मोहन यादव की पुलिस ने कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को जबरन रोककर पानी की बौछारें मारी और कुछ कार्यकर्ताओं के साथ धक्कामुक्की भी की गई…!

मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पूरी मजबूती से किसानों की मांगों पर डटे रहे। इस प्रदर्शन के दौरान मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि उन्हें वाटर केनन और लाठियों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। उन्होंने कहा कि किसानों की बात करने पर हमारे ऊपर वाटर केनन और लाठीचार्ज करके किया जा रहा है…!

 

उमंग सिंघार ने आगे कहा कि सरकार जनता के मुद्दों से मुंह छिपा रही है और विपक्ष की आवाज दबाने में लगी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके तमाम विधायक सदन से लेकर सड़क तक किसानों की आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि किसानों के एमएसपी और युवाओं के रोजगार को लेकर मजबूती से संघर्ष किया जाएगा…!

Next Post

प्रदेश में वन्य जीव पर्यटन से होगी रोजगार में वृद्धि : मुख्यमंत्री डॉ. यादव...!

Tue Mar 11 , 2025
खबर मध्य प्रदेश से… माधव,कूनो,घड़ियाल अभ्यारण्यों से चंबल क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुलेंगे…! शिवपुरी में प्रदेश के 9वें “माधव टाइगर रिजर्व” का शुभारंभ…! स्व. माधव राव सिंधिया की 80वीं जयंती पर प्रदेश को नई सौगात…! चंबल और निकटवर्ती क्षेत्र में विकास के खुलेंगे नए द्वार…! भोपाल – मुख्यमंत्री […]

You May Like