नायब तहसीलदार खुद के आदेश की तालीम करने नहीं पहुंचे मौके पर पुलिस बल और पीड़ित होता रहा परेशान…!
भोपाल – आपको बता दें मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अगर यह हाल है तो इससे आप समझ सकते हैं कि वर्तमान जिम्मेदार प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी पीड़ितों को किस तरह से दे रहे जनता को सेवा ! क्योंकि सरकार के कर्मचारी अधिकारी सिर्फ सरकारी सैलरी पाना उद्देश्य नहीं होना चाहिए जिस कार्य का उन्हें पैसा मिलता है तो वह जनता के कार्य नियम अनुसार करना उनका पहला धर्म होना और नौकरी पाते समय संकल्प के साथ अपना कर्म निष्ठा के साथ पूरा काम करना पहला उद्देश्य सरकारी नौकरी को माना जाता है लेकिन यह अब देखने को नहीं मिल रहा है….!
पीड़ित कैलास मारण ने आरोप लगाया कि मेरी जमीन कृष्णकांत चौरसिया के कब्जे में है मेरी जमीन का कब्जा शासन प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही से मुझे मेरी जमीन का कब्जा आज दिनांक 11/04/2025 को अधिपत्य शासकीय आदेश अनुसार दिलाया जाना था परंतु आर.आई. पटवारी राजस्व अधिकारी मौके पर उपस्थित नहीं हुए जबकि स्थानीय पुलिस बल भीषण गर्मी में दिनभर मौजूद रहा, पीड़ित कैलाश मारण द्वारा मौके पर आर.आई. पटवारी को कॉल कर के बुलाया जो कि उन्हें आज आना था , लेकिन वे मौके पर नहीं पहुंचे राजस्व अधिकारियों द्वारा आज होने वाली कार्यवाही में शिथिलता बरतने पर ऐसी स्थिति में दोनों पक्षों में विवाद की स्थिति निर्मित होना लाजमी है पीड़ित पक्षकार कैलाश मारण द्वारा यह कहा गया है कि पवन चौरसिया कृष्णकांत चौरसिया का सीएनजी पेट्रोल पंप जो है 11000 स्क्वायर फीट बनाया गया जबकि अवैध कब्जा लगभग 15000 स्क्वायर फीट पर अधिक कब्जा जमीन है पर बैठे हुए हैं वह तो यह अवैध निर्माण भी के द्वारा किया गया है तो यह भी हटाया जाए साक्षी ढाबे में भी अवैध निर्माण कर शासकीय जगह पर बना हुआ उसको भी हटाया जाए और हमारे ऊपर कृष्णकांत चौरसिया द्वारा अन्य स्थानीय लोगों से दबाव बनवाया जा रहा है….!