हज यात्रियों के लिए लगा विशेष टीकाकरण कैंप 419 हाजियों को लगाया टीका…!

धार – इस वर्ष जिले से पवित्र हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया…!

इसमें यात्रियों को स्वास्थ्य की जांच, टीकाकरण, और महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं…!

धार में है 2025 के लिए हज कमेटी आफ इंडिया के निर्देशानुसार एकदिवसीय प्रशिक्षण और टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया रबिका मैरिज हॉल मोहन टॉकीज में आयोजित शिविर में 419 महिला पुरुषों शामिल हुए…!

हज ट्रेनर्स ने यात्रियों को हज के अरकान और यात्रा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी प्रतिभागियों का टीकाकरण किया हज कमेटी के सैयद रियाज अली ने बताया कि यात्रियों को सफेद बैकग्राउंड वाला पासपोर्ट साइज फोटो हज कवर स्टेटस और मेडिकल सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य था

सैकड़ों हज यात्रा पर जायेगे

युवा चिकित्सक समाजसेवी डॉक्टर जमील शेख ने यात्रा की चुनौतियों की जानकारी दी धार जिले से इस वर्ष सैकड़ो हाजी यात्रा पर जाएंगे कुछ जीने प्रशिक्षण और टीकाकरण करवाया गया तथा हज यात्रा के दौरान इस्तेमाल होने वाली जरूर की मेडिसिन लाइफ केयर हॉस्पिटल के माध्यम से नि:शुल्क होम्योपैथिक एलोपैथिक मेडिसिन बॉक्स कीट उपलब्ध कराई गई

कैंप में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक हुए सम्मानित

जिले में इसके पूर्व 22 अप्रैल को डॉ जमील शेख युवा मोर्चा उपाध्यक्ष के नेतृत्व में एक कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें हाजियों को हज से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम और डॉक्टर को हज वेलफेयर सोसाइटी और लाइफ केयर हॉस्पिटल नेतृत्व में सम्मानितकिया गया

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश शिंदे के द्वारा टीकाकरण के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हज यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें टीकाकरण करने के साथ ही पॉलियो दवाई पिलाई गई। उन्हें स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित किए गए। हज ट्रेनर हाजी मौलाना बशीर अहमद झाबुआ ने हज यात्रियों का मार्गदर्शन किया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। डॉक्टर जमील शेख ने बताया कि जिले से इस वर्ष 419 व्यक्ति एवं महिलाएं पवित्र हज यात्रा पर जाएंगे, जिनमें से 419 हज यात्रियों को टीकाकरण के साथ ही प्रशिक्षण दिया गया है वही टीकाकरण और हज कैंप पूर्ण होने पर डॉ जमील शेख निवेदन पर हाजियों के द्वारा सेवा करने वाले और स्वास्थ्य विभाग की टीम को दुआए दी वही हज यात्रा में पवित्र मक्का मदीना में मुल्क हिंदुस्तान में अमन शांति की दुआ भी की जाएगी इस अवसर पर मरकज प्रबंधक मुफ्ती मुर्तजा मुफ्ती वकार इमाम जाहिद मौलवी यासिन डॉ. शोएब डॉ. सोनाली, डॉ. विपिन, डॉ शेखर सिस्टर नसीम खान पूजा भूरिया आरती अचाले गंगा भूरिया वही समाज के वरिष्ठ बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा जहांगीर लाला जाकिर पटेल पलवाड़ा हाजी जुबेर हाजी परवेज़ मिर्जा एडवोकेट सिराज अली एडवोकेट अनवर खान हाजी पटेल अशफाक पटेल मंगजपुरा आशिक मकरानी दही सईद अनवर फिरोज खान सोहेल खान औसाफ खान साहब उमर बैग जाहिद अज़ान फजल सानिद आदि मौजूद रहे उक्त जानकारी मोहसिन कुरेशी अमझेरा द्वार दी गई…!

You May Like