भोपाल – मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित टैक्स सखियों समीक्षा बैठक में सीईओ श्रीमती इला तिवारी ने टैक्स कलेक्शन कार्य करने वाली दीदीयों की प्रशंसा की। गौरतलब हो जिले की ग्राम पंचायतों में अधिरोपित किये जाने वाले कर जैसे जलकर, स्वच्छता कर, सम्पत्तिकर आदि की वसूली आजीविका मिशन अंतर्गत कार्यरत स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जा रहा है। जिला पंचायत भोपाल द्वारा नवाचार के रूप में कर वसूली करने वाली दीदीयों को “टैक्स सखी” के रूप नियुक्त किया है। टैक्स सखी डोर-टू-डोर करदाताओं से संपर्क कर टैक्स वसूलने का कार्य कर रही है। साथ ही पंचायत दर्पण के ऑनलाइन पोर्टल पर इसकी एन्ट्री भी सुनिश्चित कर रही है। टैक्स सखी एवं करदाताओं के बीच पारदर्शिता बनाये रखने के लिए ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दोनो माध्यम से टैक्स वसूली सुनिश्चित की जा रही है। हितग्राही स्वयं भी क्यू.आर. कोड के माध्यम से अधिरोपित करों का भुगतान कर सकता है।
समीक्षा बैठक में एसीईओ जिला पंचायत श्री शंकर पांसे, डीपीएम डॉ. रेखा पाण्डेय, जिला समन्वयक संतोष झारिया सहित जनपद पंचायत के ब्लॉक प्रबंधक एवं समस्त टैक्स सखी उपस्थित रही।
देवास जिले की टीम ने की टैक्स सखी से चर्चा
देवास जिले से भोपाल भ्रमण पर आई टीम ने टैक्स सखियों से वन-टू-वन चर्चा कर उनकी कार्यप्रणाली को जाना। टैक्स सखियों ने बताया कि सबसे पहले हमने ग्रामीणों के बीच टैक्स कलेक्शन एवं उससे गांव के विकास में भूमिका के विषय पर जागरूकता लाने का कार्य किया। स्थानीय स्तर पर सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के सहयोग से टैक्स कलेक्शन की महत्वपूर्णता पर चर्चा कर ग्रामसभा में प्रस्ताव पारित कराया। धीरे धीरे सभी ग्रामीणजन स्वेच्छा से टैक्स का भुगतान करने लगे…!