जीवदया की ओर एक कदम बढ़ाने से पहले ही पीछे हटी नगर परिषद ?

सीएमओ ने पहले निमंत्रण देकर सबको बुलाया…..ओर 20 मिनिट पहले कार्यक्रम कर दिया स्थगित !!

क्या फ़ोटो सेशन से पहले ही फेल गया रायता….?

पेटलावद… निलेश सोनी

पेटलावद – पेटलावद नगर परिषद दिनांक 22 अप्रैल को शाम 4:00 बजे जीव दया की ओर एक कदम बढ़ाने वाली थी और नगर में पक्षियों को पानी देने के लिए निकाय द्वारा कथित रूप से सकोरे लगाने की योजना बनाई गई थी।

जिसको लेकर नगर परिषद सीएमओ आशा भंडारी द्वारा नगर के समस्त पार्षदों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों और सामाजिक संस्थाओं और अधिकारीगणों को आमंत्रित किया था। आमंत्रण सुबह 11:45 पर व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त हुआ था, उक्त आमंत्रण संदेश में शाम 4:00 बजे का समय देकर सभी को बुलाया गया था। जिसमें विनीत खुद नगर परिषद सीएमओ आशा भंडारी थी, जिन्होंने यह संदेश भेजा था। किंतु कार्यक्रम शाम 4:00 बजे शुरू होना था लेकिन उससे ठीक 20 मिनट पहले पुनः एक संदेश नगर परिषद सीएमओ आशा भंडारी द्वारा भेजा गया। जिसमें उन्होंने जानकारी दी की जो कार्यक्रम शाम 4:00 बजे होना था वह स्थगित कर दिया गया है। अब बड़ा सवाल यह है कि जीव दया की ओर कदम बढ़ाने से पहले ही क्या नगर परिषद पीछे हट गई? और जब कार्यक्रम स्थगित करना था तो इसकी सूचना समय रहते क्यों नहीं दी गई? 20 मिनट पहले दी गई स्थगित सूचना का आखिर औचित्य ही क्या रह गया? घटनाक्रम से मानो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जीव दया की ओर कदम बढ़ाने वाले फोटो सेशन से पहले ही पूरा रायता फैल गया। चर्चा ओर सवाल तो यह भी है कि क्या नगर परिषद कभी कोई सराहनीय काम कर पाएगी ?

Next Post

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ भाजपा जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के नेतृत्व में किया पुतला दहन...!

Fri Apr 25 , 2025
लगभग 28 मासूम पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर हत्या करने के विरोध में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर के मोहन टॉकीज चौराह पर आतंकवाद का पुतला दहन कर विरोध जताया…! धार – जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने गए 26 मासूम पर्यटकों की आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर […]

You May Like