भोपाल – मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. कोंडावत गांव में कुएं की सफाई के दौरान 8 लोग डूब गए. प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने सभी के शव को निकाला…!
सभी 8 शवों को पोस्टमार्टम के लिए छैगांवमाखन के अस्पताल ले जाया गया है। शुक्रवार को शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। प्रशासन ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है…!
हादसे में इन लोगों की हुई मौत….!
@राकेश (21) पिता हरी पटेल
@वासुदेव (40) पिता आसाराम पटेल
@अर्जुन (35) पिता गोविंद पटेल
@गजानंद (35) पिता गोपाल पटेल
@मोहन (48) पिता मंसाराम पटेल
@अजय (25) पिता मोहन पटेल
@शरण (40) पिता सुखराम पटेल
@अनिल (28) पिता आत्माराम पटेल…!