जिम्मेदार सीएमओ गायब…डेली अपडाउन सीएमओ की गैर मौजूदगी का बन रहा कारण…?
रिपोर्टर – नीलेश सोनी
पेटलावद — बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है…. जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के रहने वाले 26 लोग दिवंगत हुए हैं। आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। पहलगाम आतंकी हमले के चलते पूरे देश में अलर्ट जारी है और ऐसे स्थानो पर दबिश दी जा रही है जहां बाहरी ओर संदिग्ध लोग अपनी पहचान छुपाकर डेरा जमाए हुए हैं। वही देश से पाकिस्तानियों को भी वापस पाकिस्तान भेजा जा रहा है। ऐसी स्थिति में पेटलावद में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखाई दे रहा है।
सोमवार को अचानक पुलिस प्रशासन ने वार्ड क्रमांक 08 की अटल बस्ती को छावनी में तब्दील कर दिया और एक-एक घरों पर जाकर घरों में रहने वाले लोगों की जानकारी ली गई। लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि अटल बस्ती में शासन द्वारा जो लोगों को घर प्रदान किए गए हैं उन्हें लोगों ने या तो किराए पर दे दिया है या फिर बेच दिया है। ऐसी स्थिति में बाहरी लोग आकर यहां निवास कर रहे हैं जिनकी पहचान पुलिस से भी छुपाई जाती है और कई संदिग्ध लोग भी यहां आकर निवास करते हैं। मामले में आज तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल और थाना प्रभारी दिनेश शर्मा अपने पूरे दलबल के साथ अटल बस्ती पहुंचे और एक-एक घर पर जाकर जांच की गई एवं घरों में रहने वाले सभी लोगों के दस्तावेज खंगाले गए।
तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल ओर थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि अटल बस्ती में शासन द्वारा जिन लोगों को घर प्रदान किए गए हैं उनके द्वारा अपने घर को अन्य लोगों को बेच दिया गया है और कई लोगों ने किराए से दे दिया है। पहलगाम में भी एक बड़ा आतंकी हमला हुआ है ऐसी स्थिति में संदिग्ध लोगों की पहचान करने हेतु दस्तावेज जांचे जा रहे हैं। अगर कोई बिना जानकारी दिए और पहचान छुपाकर यहां रह रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बिना जानकारी किराए से रहने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।इस दौरान सूबेदार धर्मेंद्र पटेल, उनि संजय बघेल,चौकी प्रभारी बामणिया, सउनि चुंडावत, चौकी प्रभारी करवड़ महिला बल सहित कुल 14 पुलिस दल ने जांच कार्य में भाग लिया। इस दौरान वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद ममता गुजराती भी उपस्थित रहे। एकत्र जानकारी के विश्लेषण के पश्चात ऐसे मकान मालिक जिन्होंने अपने घर किराए पर दिए हैं और पुलिस में सूचना नहीं दी है के विरुद्ध वैधानिक की जा रही है।
जिम्मेदार सीएमओ कहा….??
अटल बस्ती में नगर परिषद द्वारा गरीब लोगों को घरों का आवंटन किया गया था, घरों को लेकर सबसे बड़े जिम्मेदारी नगर परिषद की बनती है। आज इस कार्रवाई के दौरान नगर परिषद सीएमओ पूर्ण रूप से गैर मौजूद रही। जिस वजह से सवाल उठते नजर आए की सीएमओ पेटलावद ना रहते हुए अन्य जिले से डेली अपडाउन करती है। जिस कारण मौके पर सीएमओ नजर नहीं आती है। सुबह जल्दी कोई घटना हो या फिर रात में सीएमओ हमेशा गैर मौजूद रही है। बताया जाता है कि सीएमओ अपने नियत समय से देरी से नगर परिषद पहुंचती है जबकि सीएम के आदेश है कि अधिकारी अपने नियत समय पर कार्यालय पहुंचे किंतु सीएमओ लगातार नियमों की अवहेलना करने से पीछे नहीं है…!