इदौर – इंदौर निगम अधिकारी राजेश परमार के घर और ऑफिस पर आज यानि शुक्रवार सुबह ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ) ने छापा मारा है। अब तक एक बंगला, 4 फ्लैट और 2 प्लॉट के दस्तावेज मिले टीम को मिले हैं। जांच अभी जारी है…!
विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम सर्वे का काम कर रही है। इंदौर के बिजलपुर की आवास कॉलोनी में निगम राजस्व अधिकारी राजेश परमार के घर पर टीम सर्चिग कर रही है। टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद ली है। बताया जा रहा है की ईओडब्ल्यू की एक टीम परमार के ऑफिस भी पहुंची थी, जो बंद मिला था…!