मध्य प्रदेश में किसानों को 5 रुपए में बिजली का स्थाई कनेक्शन का किया ऐलान…!

भोपाल – मध्यप्रदेश के किसानों को 5 रुपए में बिजली का स्थाई कनेक्शन मिलेगा। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसका रविवार को ऐलान किया…!

उन्होंने कहा कि यह योजना मध्य क्षेत्र में सबसे पहले लागू की जाएगी। इसके बाद पश्चिम क्षेत्र में विस्तार किया जाएगा…!

 

CM डॉ. यादव भोपाल में आयोजित किसान सम्मान आभार सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सरकार इस बजट में किसानों को सोलर पंप के माध्यम से बिजली के झंझट से मुक्त करने की योजना बना रही है। अगले तीन साल में 30 लाख सोलर पंप दिए जाएंगे। इससे दिन में भी बिजली मिलेगी…!

CM ने कहा कि सोलर एनर्जी उत्पादन करने वाले किसानों से सरकार बिजली भी खरीदेगी। बता दें कि अभी खेतों में बिजली कनेक्शन लेने पर किसानों को सालाना 7.500 हजार रुपए चुकाने पड़ते हैं…!

Next Post

अब जवाब प्रधानमंत्री को देना है - क्या मध्यप्रदेश में भाजपा का भ्रष्टाचार और कर्ज भीख नहीं है...?

Sun Mar 2 , 2025
मध्य प्रदेश भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल का कहना है कि “अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है।” यह बयान सिर्फ अहंकार से भरा नहीं है, बल्कि प्रदेश की जनता का सीधा अपमान भी है। जब जनता अपने अधिकारों के लिए आवाज […]

You May Like