डिवाइडर पर बनी तस्वीरें दर्शा रही नगर परिषद की मानसिकता, सोशल मीडिया पर उठे विरोध के स्वर…!
पेटलावद…. निलेश सोनी…!
पेटलावद – स्वच्छता सर्वेक्षण की होड़ में पेटलावद नगर परिषद भगवान नंदी और माँ अहिल्या का सम्मान भी भूल चुकी है। नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारी जिनके निर्देशानुसार नगर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, उनकी छोटी मानसिकता डिवाइडर पर बनी तस्वीर बता रही है कि किस तरह उन्होंने कथित स्वच्छता की दौड़ में देवी स्वरूपा मां अहिल्या ओर भगवान नंदी की तस्वीर को डिवाइडर पर बनवा दिया। नगर परिषद द्वारा बनवाई गई तस्वीर ऐसे स्थान पर है जहां तस्वीरों का सम्मान तो दूर उनकी देखभाल भी करना संभव नहीं है। यंहा लोग चलते निकलते थूक रहे हैं तो कोई तस्वीरों पर पैर रखकर खड़ा है…!
खैर इन सब चीजों से नगर परिषद को कोई लेना-देना नहीं है। नगर परिषद तो कथित स्वच्छता की दौड़ में आगे निकलना चाहती है, लेकिन जहां वाकई में गंदगी पसरी है वहां नगर परिषद आंखें बंद कर बैठी है। जिम्मेदार अधिकारीयो कि यह मानसिकता आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। सोशल मीडिया पर भी डिवाइडर पर बनाए गए मां अहिल्या और भगवान नंदी के चित्र को लेकर विरोध के स्वर उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर आमजन पोस्ट लिखकर नगर परिषद को चेता रहे हैं। लेकिन नगर परिषद के अधिकारी इस बात को नहीं समझ पाए की मां अहिल्या और भगवान नंदी का ऐसे स्थान पर चित्र बनवाना उनके अपमान से काम नहीं है…!